Advertisement
04 April 2018

कश्मीर को लेकर अफरीदी के ट्वीट पर कोहली ने कहा- मेरा समर्थन नहीं

File Photo

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी द्वारा कश्मीर मुद्दे पर किए ट्वीट के बाद वह विवादों  में घिर गए हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने उनपर जमकर निशाना साधा है। पहले गौतम गंभीर ने उनके ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रियाएं दी थी और अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और सुरेश रैना ने उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है।

अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी अफरीदी को कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘एक भारतीय होने के नाते हम देश के लिए जो अच्छा होता है वही कहते हैं। मेरी रुचि हमेशा मेरे देश के हित में है। यदि कोई इसका विरोध करता है, तो मैं उसका कभी समर्थन नहीं करूंगा।'

आगे उन्होंने कहा, ‘कुछ मामलों को लेकर टिप्पणी करना निजी चॉइस का मसला होता है। जब तक मुझे मामलों की पूरी जानकारी न हो, मैं उसमें नहीं पड़ता लेकिन आपकी प्राथमिकता आपके देश के साथ ही रहती है।'

Advertisement

दूसरे क्रिकेटर्स ने दी प्रतिक्रिया

अफरीदी के इस ट्वीट के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी गौतम गंभीर ने कहा था कि अफरीदी केवल यूएन की तरफ देख रहे हैं। उनके शब्दों में यूएन का मतलब उनके पुराने शब्दकोश में 'अंडर नाइनटीन' है, जो उनकी एज ब्रैकेट है। मीडिया रिलैक्स रहे। वह डिसमिसल पर नो बॉल का जश्न मना रहे हैं।'

वहीं इस मामले पर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने भी अफरीदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह कौन है? हम उसे इतना महत्व क्यों दे रहे हैं? हमें कुछ लोगों को महत्व नहीं देना चाहिए।

क्या कहा था अफरीदी ने?

कश्मीर में सेना द्वारा किए गए कई एनकाउंटर में आतंकवादियों के मारे जाने के बाद गत मंगलवार को अफरीदी ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'भारत के कब्जे वाले कश्मीर की स्थिति बेहद दुखद और चिंताजनक हैं। वहां आत्म निर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी सत्ता द्वारा बेगुनाहों को मार दिया जाता है। आश्चर्य होता है कि UN और दूसरी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं कहां हैं और ये संस्थाएं खूनखराबा रोकने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठा कर रही है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Virat kohli, kashmir issue, shahid afridi, gautam gambhir, kapil dev
OUTLOOK 04 April, 2018
Advertisement