कश्मीर को लेकर अफरीदी के ट्वीट पर कोहली ने कहा- मेरा समर्थन नहीं
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी द्वारा कश्मीर मुद्दे पर किए ट्वीट के बाद वह विवादों में घिर गए हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने उनपर जमकर निशाना साधा है। पहले गौतम गंभीर ने उनके ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रियाएं दी थी और अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और सुरेश रैना ने उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है।
अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी अफरीदी को कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘एक भारतीय होने के नाते हम देश के लिए जो अच्छा होता है वही कहते हैं। मेरी रुचि हमेशा मेरे देश के हित में है। यदि कोई इसका विरोध करता है, तो मैं उसका कभी समर्थन नहीं करूंगा।'
As an Indian you want to express what is best for your nation & my interests are always for the benefit of our nation. If anything opposes it, I would never support it for sure: Virat Kohli on #ShahidAfridi (1/2) pic.twitter.com/EWUKQwlXec
— ANI (@ANI) April 4, 2018
आगे उन्होंने कहा, ‘कुछ मामलों को लेकर टिप्पणी करना निजी चॉइस का मसला होता है। जब तक मुझे मामलों की पूरी जानकारी न हो, मैं उसमें नहीं पड़ता लेकिन आपकी प्राथमिकता आपके देश के साथ ही रहती है।'
But having said that, it's a very personal choice for someone to comment about certain issues. Unless I have total knowledge of the issues & the intricacies of it I don't engage in it but definitely your priority stays with your nation: Virat Kohli on #ShahidAfridi (2/2) pic.twitter.com/JFDwrbOMk5
— ANI (@ANI) April 4, 2018
दूसरे क्रिकेटर्स ने दी प्रतिक्रिया
अफरीदी के इस ट्वीट के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी गौतम गंभीर ने कहा था कि अफरीदी केवल यूएन की तरफ देख रहे हैं। उनके शब्दों में यूएन का मतलब उनके पुराने शब्दकोश में 'अंडर नाइनटीन' है, जो उनकी एज ब्रैकेट है। मीडिया रिलैक्स रहे। वह डिसमिसल पर नो बॉल का जश्न मना रहे हैं।'
वहीं इस मामले पर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने भी अफरीदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह कौन है? हम उसे इतना महत्व क्यों दे रहे हैं? हमें कुछ लोगों को महत्व नहीं देना चाहिए।
Who is he? Why are we giving importance to him? We should not be giving importance to certain people: Kapil Dev, on #ShahidAfridi's tweet. pic.twitter.com/Cc4FdzxEx7
— ANI (@ANI) April 4, 2018
क्या कहा था अफरीदी ने?
कश्मीर में सेना द्वारा किए गए कई एनकाउंटर में आतंकवादियों के मारे जाने के बाद गत मंगलवार को अफरीदी ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'भारत के कब्जे वाले कश्मीर की स्थिति बेहद दुखद और चिंताजनक हैं। वहां आत्म निर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी सत्ता द्वारा बेगुनाहों को मार दिया जाता है। आश्चर्य होता है कि UN और दूसरी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं कहां हैं और ये संस्थाएं खूनखराबा रोकने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठा कर रही है।'