गुजरात: हार्दिक पटेल के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़ का आरोप
बुधवार को विसनगर सेशन कोर्ट ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और लालजी पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। यह वारंट बीजेपी विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में जारी किया गया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विसनगर सेशन कोर्ट ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और लालजी पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। हार्दिक पटेल और लालजी पटेल पर जुलाई 2016 में बीजेपी विधायक के कार्यालय में हमला करने में शामिल होने का आरोप है।
#Gujarat: Visnagar Session Court issues arrest warrant against Hardik & Lalji Patel over vandalism in BJP MLA Rishikesh Patel's Office.
— ANI (@ANI) October 25, 2017
बता दें कि आज ही चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। गुजरात में पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण के तहत 93 विधानसभा सीटों के लिए 14 दिसंबर को मतदान होगा।
जानकारी के मुताबिक, मेहसाणा के जिस विसनगर के कोर्ट ने हार्दिक के खिलाफ वारंट जारी किया है, वह साल 2015 में हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन का प्रमुख गढ़ रहा था। हार्दिक पटेल के नेतृत्व में हुए इसी आंदोलन के दौरान बीजेपी विधायक के दफ्तर को निशाना बनाया गया था।