Advertisement
25 October 2017

गुजरात: हार्दिक पटेल के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़ का आरोप

File Photo

बुधवार को विसनगर सेशन कोर्ट ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और लालजी पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। यह वारंट बीजेपी विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में जारी किया गया है। 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विसनगर सेशन कोर्ट ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और लालजी पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। हार्दिक पटेल और लालजी पटेल पर जुलाई 2016 में बीजेपी विधायक के कार्यालय में हमला करने में शामिल होने का आरोप है।

बता दें कि आज ही चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। गुजरात में पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण के तहत 93 विधानसभा सीटों के लिए 14 दिसंबर को मतदान होगा।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मेहसाणा के जिस विसनगर के कोर्ट ने हार्दिक के खिलाफ वारंट जारी किया है, वह साल 2015 में हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन का प्रमुख गढ़ रहा था। हार्दिक पटेल के नेतृत्व में हुए इसी आंदोलन के दौरान बीजेपी विधायक के दफ्तर को निशाना बनाया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Visnagar, Session Court, arrest warrant, Hardik, Lalji Patel
OUTLOOK 25 October, 2017
Advertisement