पानी के टैंकर से टकराया कतर एयरलाइंस का विमान, बाल-बाल बचे यात्री
कतर एयरलाइंस का एक विमान कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पानी के एक टैंकर से टकरा गया। यह घटना बुधवार रात 1:52 की बताई जा रही है। उस समय विमान हवाई अड्डे पर टेक ऑफ की तैयारी कर रहा था।
विमान में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। टैंकर से टकराने की वजह से विमान के निचले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। विमान को मरम्मत के लिए ले जाया गया है। यह जानकारी हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने दी। एयरपोर्ट डायरेक्टर अतुल दीक्षित ने बताया कि सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस घटना के बारे में हमने डॉयरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन को बता दिया है। अब यह उनके ऊपर है कि वे इसकी जांच कराएं’।
Qatar Airways Doha- Kolkata flight hit a water tanker during arrival at Kolkata's Netaji Subhas Chandra Bose International Airport at 01:52 am last night. All passengers safe. The aircraft's belly was damaged. The aircraft has been taken away for repairs: Airport official
— ANI (@ANI) November 1, 2018
इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, विमान में करीब 130 लोग सवार थे। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की तरफ से इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एक अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि एयरपोर्ट के अंदर गाड़ियों की मूवमेंट और उसकी स्पीड निर्धारित होती है। अब यह पता लगाना होगा कि कैसे ड्राईवर ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खोया। विमान में सवार सभी लोगों को कोलकाता के एक होटल में ले जाया गया और उन्हें शुक्रवार की सुबह तीन बजे अगली फ्लाइट से भेजा जाएगा।
'यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया’
इस विमान को कोलकाता से दोहा के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया। हवाई अड्डे के निदेशक अतुल दीक्षित ने कहा, 'यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हमने घटना के बारे में नागरिक उड्डयन महानिदेशक को सूचित किया है। जांच करने का जिम्मा अब उनके ऊपर है।'
विमान में 103 यात्री सवार थे
गौरतलब है कि घटना के समय विमान में 103 यात्री सवार थे। घटना की वजह से विमान के निचले हिस्से को नुकसान पहुंचा और उसने उड़ान नहीं भरी।