सेना प्रमुख की पाक को चेतावनी, मजबूर किया तो करेंगे और मजबूत कार्रवाई
आर्मी डे के मौके पर आज सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में उन्होंने आज कहा कि पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन करता है और हम इसका करारा जवाब देते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना घुसपैठियों की मदद करती रहती है, अगर हमे मजबूर किया तो हम और मजबूत कार्रवाई करेंगे।
जनरल रावत ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल हमारे खिलाफ किया जा रहा है। ऐसे में इसके इस्तेमाल के दौरान हमें सतर्क रहना होगा। उऩ्होंने कहा कि भारतीय देश के सामने आने वाली हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।
Pakistan ki sena ghuspaithiyo ki madad karti rehti hai, agar hame majboor kiya gaya to aur mazboot karyawahi karenge: General Bipin Rawat #ArmyDay pic.twitter.com/auOAJyy8D4
— ANI (@ANI) January 15, 2018
उन्होंने सैन्य कर्मियों से कहा कि उत्तरी सीमा ((चीन) पर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भी विवाद है और यहां सीमा का उल्लघंन जारी है। जनरल रावत ने कहा कि हम इसे समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। उऩ्होने कहा कि पूर्वोत्तर में हमारी सटीक खुफिया सूचनाओं और लोगों के साथ मिलकर कार्रवाई करने के कारण इस क्षेत्र में आतंकवाद में काफी कमी आई है।