Advertisement
26 August 2020

आने वाले दिनों में कोविड-19 की जांच की संख्या करेंगे दोगुनी: सीएम केजरीवाल

पीटीआइ

राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसके बाद केजरीवाल सरकार हरकत में आ गई है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी बुधवार को मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से आने वाले दिनों में हम कोविड-19 की जांच की संख्या दोगुनी करेंगे, दिल्ली में अगले सप्ताह से रोजाना 40,000 जांच की जाएंगी।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,693 नए मामले सामने आए। हमारे पास कोविड समर्पित कुल 14,130 बेड (बिस्तर) हैं, जिनमें से 10,448 खाली हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में सिर्फ 3,700 बिस्तरों पर कोविड मरीज भर्ती हैं, इनमें से 2,900 पर दिल्लीवासी और 800 पर अन्य राज्य के लोग भर्ती हैं।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 14 जुलाई से घर में पृथक-वास करने वाले किसी भी कोविड-19 मरीज की मौत नहीं हुई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड दिशा-निर्देशों पर कड़ाई से अमल के निर्देश दिए गए हैं। सभी लोग मास्क पहने और सामाजिक दूरी बनाए रखें।

Advertisement

देश में 32 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,151 नए मरीज सामने आए और 1059 लोगों की मौत हो गई। ये कोरोना मामलों की संख्या बीते दिन दुनिया के बाकी देशों में सबसे ज्यादा है। देश में अबतक 32 लाख 34 हजार 474 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 59,449 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 7 हजार हो गई और 24 लाख 67 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।

दिल्ली में कोरोना के 1544 नए मामले

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में छठे नंबर पर है। दिल्ली में कोरोना के अब तक 1,64,071 मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के 11,998 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1,47,743 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4,330 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में एक दिन में 1544 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

मंगलवार को दिल्ली में 17 लोगों की मौत हो गई। इस तरह अकेले दिल्ली में अब तक 4330 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं,  देशभर की बात करें तो अब तक 32 लाख से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 59 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 24 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली, कोरोना मरीजों, आंकड़ा, केजरीवाल, बुलाई, आपात बैठक, Kejriwal, Calls Urgent Meet, Single-day Rise, New Covid Cases, Breaches, 1500-mark, After A Month, Report
OUTLOOK 26 August, 2020
Advertisement