तूफान की चेतावनी से दिल्ली सरकार ने 8 मई को शाम की पाली के स्कूल किए बंद
मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी को देखते हुये दिल्ली सरकार ने आठ मई को शाम की पाली के सभी स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। साथ ही सभी जिलों में तलाशी और बचाव दलों को मुस्तैद कर दिया है।
यह फैसला मुख्य सचिव की एक बैठक में लिया गया। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी को देखते हुये दिल्ली सरकार ने सभी जिलों में तलाशी और बचाव दलों को मुस्तैद कर दिया है। सरकार के राजस्व विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं और जल तथा विद्युत विभाग से भी कहा है कि वह अपनी टीमों को तैनात रखें।
मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर आंधी-तूफान के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। पिछले हफ्ते धूल भरी आंधी, तूफान, बारिश और बिजली गिरने से पांच राज्यों में कम से कम 124 लोगों की मौत हो गई थी।
हाल में देश के कई राज्यों में आए तेज आंधी-तूफान के बाद अब ऐहतियातन मौसम विभाग और गृह मंत्रालय काफी सतर्क है। मौसम विभाग ने रविवार सुबह जानकारी देते हुए दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ तेज आंधी का अलर्ट जारी किया। साथ ही कहा गया है कि आधे भारत पर तीन दिन तक तूफान का खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही यूपी, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज आंधी की आशंका जताई गई है।