Advertisement
03 December 2022

पश्चिम बंगाल: अभिषेक बनर्जी की रैली से पहले टीएमसी नेता के घर में धमाका, दो की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ट्विटर/एएनआई

पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के घर पर शुक्रवार देर रात बम धमाके की खबर है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि ये धमाका टीएमसी के एक नेता के घर पर हुआ है। धमाके के बाद आसपास के इलाके मे हड़कंप मच गया है।

बता दें कि यह बम धमाका टीएमसी के महासचिव व सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मेदिनीपुर में आज होने वाली रैली से पहले हुआ है। वह मेदिनीपुर के कोंटाई में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।

इस घटना के बारे में ओसी (प्रभारी अधिकारी) भूपति नगर काजल दत्ता ने कहा कि पूर्ब मेदिनीपुर में टीएमसी बूथ अध्यक्ष के आवास पर धमाका हुआ। मौके से दो शव बरामद किए गए हैं और उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये धमाका भूपति नगर थाना इलाके के अर्जुन नगर में टीएमसी के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर पर हुआ है। धमाके की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने तीन शवों को बरामद किया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: West Bengal, Explosion, TMC leader, Abhishek Banerjee, two killed, police engaged, investigation
OUTLOOK 03 December, 2022
Advertisement