हल्दिया में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, बोले- बंगाल में सब बदलाव चाहते हैं
पश्चिम बंगाल के हल्दिया में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल में सब बदलाव चाहते हैं। बंगाल के लोगों ने "बुआ-भतीजावाद" को समाप्त करने का फैसला किया है। पीएम ने कहा कि बंगाल में आप दीदी से अपने अधिकार की बात पूछ देंगे तो वो नाराज हो जाती हैं। यहां तक कि भारत माता की जय के नारे लगा दो, तो भी वो नाराज हो जाती हैं लेकिन देश के खिलाफ बोलने वाले कितना भी जहर उगल दें, दीदी को गुस्सा नहीं आता।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अभी आपने खबरों में देखा होगा कि इन दिनों भारत को बदनाम करने के लिए कैसे कैसे अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र सामने आ रहे हैं, कैसी कैसी अंतरराष्ट्रीय साज़िशें हो रही हैं। साजिश करने वालों की बेचैनी इतनी ज्यादा है कि भारत को बदनाम करने के लिए वो चाय से जुड़ी भारत की पहचान पर हमला करने की बात कह रहे हैं। टी वर्कर्स की कड़ी मेहनत पर हमला करने का षड्यंत्र किया जा रहा है।"
पीएम ने कहा, "पिछली बार मैं नेताजी मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जन्म जयंती पर बंगाल आया था। आज हल्दिया सहित पश्चिम बंगाल के विकास से जुड़ी करीब 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए आपके बीच आया हूं। कोलकाता में साढ़े 8 हज़ार करोड़ रुपये की लागत से नया प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है। बजट में चाय बागान पर खास ध्यान दिया गया।"
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से हुई तबाही का ज़िक्र किया। पीएम ने कहा कि वो लगातार उत्तराखंड के संपर्क में हैं। पीएम मोदी ने कहा, "उत्तराखंड का हौसला आपदा को मात दे सकता है। वहां लोगों को बचाने के काम जारी है. रेस्क्यू का काम तेज़ी से चल रहा है।" उन्होंने कहा, , "उत्तराखंड में ऐसे परिवार मुश्किल से मिलते हैं जिनका कोई न कोई सदस्य फौज में न हो यानि वहां के लोगों का हौसला, किसी भी आपदा को मात दे सकता है। वहां के लोग के लिए मैं प्रार्थना कर रहा हूं, बंगाल प्रार्थना कर रहा है, देश प्रार्थना कर रहा है।"