Advertisement
16 May 2021

चक्रवाती तूफान 'तौकते' की चेतावनी के चलते पश्चिम रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

पश्चिम रेलवे ने चक्रवाती तूफान 'तौकते' की चेतावनी के मद्देनज़र कुछ ट्रेनों को रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है। यह फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, गुजरात के सौराष्‍ट्र आदि क्षेत्रों में 17 एवं 18 मई को चक्रवाती तूफान की चेतावनी के मद्देनज़र निम्नलिखित ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा प्रारंभ करने से पहले इन बदलावों को ध्यान में रखें। निरस्त अथवा शॉर्ट टर्मिनेट की जाने वाली ट्रेनों का विवरण नीचे दिया जा रहा है।

सोमवार (17 मई) को ट्रेन नंबर 09115 दादर-भुज, ट्रेन नंबर 09455 बांद्रा टर्मिनस-भुज, ट्रेन नंबर 02971 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस, ट्रेन नंबर 02972 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन नंबर 02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा, ट्रेन नंबर 01465 सोमनाथ-जबलपुर, ट्रेन नंबर 04322 भुज-बरेली, ट्रेन नंबर 02755 राजकोट-सिकंदरबाद, ट्रेन नंबर 02756 सिकंदराबाद-राजकोट, ट्रेन नंबर 09456 भुज-बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन नंबर 09004 भुज-बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन नंबर 09116 भुज-दादर, ट्रेन नंबर 04321 बरेली-भुज, ट्रेन नंबर 01466 जबलपुर-सोमनाथ, ट्रेन संख्या 04678 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- हापा, ट्रेन नंबर 01192 पुणे-भुज, ट्रेन नंबर 09238 रीवा-राजकोट, ट्रेन नंबर 09240 बिलासपुर-हापा, ट्रेन नंबर 09572 भावनगर-सुरेंद्रनगर, ट्रेन नंबर 09513 राजकोट-वेरावल, ट्रेन नंबर 09503 सुरेंद्रनगर-भावनगर, ट्रेन नंबर 09514 वेरावल-राजकोट को निरस्त किया गया है।

Advertisement

भारतीय मौमस विभाग ने शनिवार को कहा था कि चक्रवाती तूफान 'तौकते' के अगले 12 घंटों के भीतर 'गंभीर चक्रवाती तूफान' और रविवार तक 'बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान' बनने की आशंका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Western, Railway canceled, train, cyclone, Taukate
OUTLOOK 16 May, 2021
Advertisement