Advertisement
26 October 2016

पीएम मोदी ने न्‍यूजीलैंड की हार का जिक्र नहीं किया, कीवी पीएम ने माना आभार

google

क्रिकेट दोनों की बातचीत का हिस्सा उस समय बना जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की श्रृंखला का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है। संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में मोदी ने पहले संबोधित किया जिसके बाद दोनों देशों के बीच करार की अदला बदली की गई।

मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला के संदर्भ में मोदी ने कहा, हमारी क्रिकेट टीमें रांची में चौथे एकदिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेल रही हैं। कई तरह से क्रिकेट के कुछ शब्द हमारे द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति को दर्शाते हैं। हमारे सबंधों में हम लांग आॅॅफ में क्षेत्रारक्षण से चलकर बल्लेबाजी क्रीज पर गार्ड लेेने के लिए पहुंच गए हैं। रक्षात्मक खेल की जगह आक्रामक बल्लेबाजी ने ले ली है।

इस मौके पर की भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने कहा कि वह मोदी के आभारी हैं कि उन्होंने श्रृंखला में अब तक के उनके देश के खराब प्रदर्शन का जिक्र नहीं किया। न्यूजीलैंड को टेस्ट श्रृंखला में 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में टीम 1-2 से पीछे है।

Advertisement

की ने मजाकिया लहजे में कहा, आपने भारत में हो रहे क्रिकेट के बारे में बोला लेकिन आपका आभार कि आपने इस तथ्य के बारे में नहीं बताया कि भारत न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज कर रहा है।

की ने कहा कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम अब आईपीएल में गुजरात लायंस की ओर से खेलते हैं जो मोदी के गृह राज्य गुजरात की टीम है। भाषा एजेंसी 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीएम मोदी, कीवी पीएम, जान की, भारत, न्‍यूजीलैंड, क्रिकेट, जीत, हार, defeat, pm modi, jhon key, kiwis, prime minister, india, cricket
OUTLOOK 26 October, 2016
Advertisement