Advertisement
21 August 2018

वाट्सएप सीईओ से मुलाकात पर बोले रविशंकर प्रसाद, भारत में हो उनका शिकायत निवारण अधिकारी

ANI

सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वाट्सएप सीईओ क्रिस डेनियल्स से दिल्ली में मुलाकात की। इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उन्होंने वाट्सएप के सीईओ से कहा है कि भारत में कॉरपोरेट दफ्तर बनाया जाए और यहां शिकायत निवारण के लिए उनका एक अधिकारी हो।

उन्होंने कहा कि अगर वाट्सएप भारत में कानून के मुताबिक का नहीं करेगा तो उसके ऊपर एबेटमेंट चार्ज लग सकता है। इसके साथ ही अब वाट्सएप ट्रेनिंग कार्यक्रम भी शुरू करेगा। रविशंकर प्रसाद ने क्रिस डेनियल्स से कहा कि अश्लील और आतंक फैलाने वाले मैसेज के बार में तुरंत जानकारी साझा करने का सिस्टम बने और इसकी भी जानकारी मिले की ये मैसेज कहां से जारी किये जा रहे हैं। जो भी डाटा है उसका लोकेशन भारत में ही होना चाहिए। इसके साथ ही पेमेंट बैंक को लेकर आरबीआई के नियम मान्य होंगे।

प्रसाद ने इसके साथ ये भी कहा कि वाट्सएप ने देश में जागरुकता पैदा करने में मदद की है लेकिन मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं में इसका दुरुपयोग भी हो रहा है।

Advertisement

हाल ही में आरोप लगे थे कि वाट्सएप का इस्तेमाल हाल ही में हुई कई लिंचिंग घटनाओं में किया गया है। इसके जरिए कई बार फेक मैसेज भी फैलाये गए हैं। वहीं, वाट्सएप भी ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कई कदम उठा चुका है। 


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Whats App, grievance officer, Ravi Shankar Prasad
OUTLOOK 21 August, 2018
Advertisement