मोदी ने गुजरात का सीएम रहते हुए कभी लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की: सिद्दारमैया
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ चुके हैं। 11 दिन बाद होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इस बीच कर्नाटक के रण में मंगलवार से प्रधानमंत्री मोदी चुनावी शंखनाद कर चुके हैं। राज्य में पीएम मोदी 5 दिनों में 15 रैलियां करने वाले हैं।
वहीं, पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे पर बोलते हुए राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है। हमें प्रधानमंत्री से कोई निदी दुश्मनी नहीं है। उनके यहां आने से भी हमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उनका यहां कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला।
उन्होंने कहा, क्या भाजपा को भ्रष्टाचार पर बोलने का नैतिक अधिकार है? पिछले चार सालों में केंद्र सरकार ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं की है। नरेंद्र मोदी जब गुजरात के सीएम थे, तब उन्होंने लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की थी।
पीएम के दौरे से पहले सिद्धरमैया ने पूछे थे कई सवाल
पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे से पहले मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने जहां राज्य में उनके स्वागत की बात कही वहीं टि्वटर पर उनसे सवाल पूछ डाले। सिद्धरमैया ने ट्वीट किया, ‘नरेंद्र मोदी जी, पता चला कि आप कल हमारे कर्नाटक आ रहे हैं। हम आपका हमारे राज्य में स्वागत करते हैं। जब आप यहां होंगे तो हम कन्नडिगा चाहेंगे कि आप हमारी इन चिंताओं पर ध्यान दें।’
बता दें कि 12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं और नतीजे 15 मई को आएंगे। चुनाव से पहले प्रचार में बीजेपी, जेडीएस और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।