Advertisement
01 May 2018

मोदी ने गुजरात का सीएम रहते हुए कभी लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की: सिद्दारमैया

File Photo

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ चुके हैं। 11 दिन बाद होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इस बीच कर्नाटक के रण में मंगलवार से प्रधानमंत्री मोदी चुनावी शंखनाद कर चुके हैं। राज्य में पीएम मोदी 5 दिनों में 15 रैलियां करने वाले हैं।  

वहीं, पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे पर बोलते हुए राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है। हमें प्रधानमंत्री से कोई निदी दुश्मनी नहीं है। उनके यहां आने से भी हमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उनका यहां कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला।

उन्होंने कहा, क्या भाजपा को भ्रष्टाचार पर बोलने का नैतिक अधिकार है? पिछले चार सालों में केंद्र सरकार ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं की है। नरेंद्र मोदी जब गुजरात के सीएम थे, तब उन्होंने लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की थी।

Advertisement

पीएम के दौरे से पहले सिद्धरमैया ने पूछे थे कई सवाल

पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे से पहले मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने जहां राज्य में उनके स्वागत की बात कही वहीं टि्वटर पर उनसे सवाल पूछ डाले। सिद्धरमैया ने ट्वीट किया, ‘नरेंद्र मोदी जी, पता चला कि आप कल हमारे कर्नाटक आ रहे हैं। हम आपका हमारे राज्य में स्वागत करते हैं। जब आप यहां होंगे तो हम कन्नडिगा चाहेंगे कि आप हमारी इन चिंताओं पर ध्यान दें।’

बता दें कि 12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं और नतीजे 15 मई को आएंगे। चुनाव से पहले प्रचार में बीजेपी, जेडीएस और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Narendra Modi, Gujarat, he never appointed Lokayukta, Karnataka, Siddaramaiah
OUTLOOK 01 May, 2018
Advertisement