राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार पर एक्यूआई अब भी ‘बेहद खराब’
राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में मंगलवार सुबह मामूली सुधार देखा गया लेकिन एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। दिल्ली में धुंध छाए रहने के कारण दृश्यता घट गई और सुबह तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने का आदेश दिया गया है। साथ ही ग्रेप-4 की पाबंदिया लागू कर कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी गई है।
पिछले हफ्ते उत्तर भारत में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई। सोमवार (15 दिसंबक) को लगातार तीसरे दिन दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 से ऊपर यानी गंभीर कैटेगरी में था। इससे पहले रविवार को यह 461 था, जिसे गंभीर प्लस कैटेगरी में रखा गया है।
देश के बड़े हिस्सों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब से गंभीर जोन में बनी हुई, जिसमें एनसीआर सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है। सोमवार यानी 15 दिसंबर को शाम 4 बजे सीपीसीबी से मिले डेटा के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 447, गाजियाबाद में एक्यूआई 444, नोएडा में एक्यूआई 437 और दिल्ली में एक्यूआई 427 दर्ज किया गया, जो सबसे ज्यादा एक्यूआई वाले शहरों की लिस्ट में सबसे ऊपर रहे। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि एनसीआर में सांस लेने के लिए कितने खतरनाक हालात हैं।