Advertisement
07 October 2021

देश में फिर बढ़े कोरोना वायरस के मामले, पिछले 24 घंटों में 22 हजार 431 नए केस दर्ज

देश में कोरोना संक्रमण के मामले घटने के बाद एक बार फिर बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22 हजार 431 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 318 लोगों की मौत हो गई। पिछले कई दिनों से कोरोना के एक्टिव मरीज बीते साल मार्च की तुलना में सबसे निचले स्तर पर हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते दिन 24 हजार 602 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 44 हजार 198 हो गए हैं, जो कि बीते 204 दिनों में सबसे कम हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 94 हजार 312 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 49 हजार 856 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अबतक 3 करोड़ 32 लाख 258 लोग ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 92 करोड़ के पार हो गया है। बुधवार को कोरोना वायरस वैक्सीन की 43 लाख 9 हजार 525 डोज दी गईं, जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 92 करोड़ 63 लाख 68 हजार 608 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 31 हजार 819 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 86 लाख 57 हजार 484 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Advertisement

बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12 हजार 616 नए मामले सामने आए है। वहीं, 134 लोगों की मौत हो गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 22431 people, testing positive, coronavirus infection, india
OUTLOOK 07 October, 2021
Advertisement