Advertisement
07 April 2025

दिल्ली के मनोरंजन पार्क में झूले से गिरकर महिला की मौत, पूरे पार्क की जांच करेगी पुलिस: सूत्र

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में स्थित एक मनोरंजन पार्क में ‘रोलर कोस्टर’ से कथित तौर पर गिरकर एक महिला की मौत की घटना के तीन दिन बाद पुलिस सूत्रों ने बताया कि वे पूरे पार्क का निरीक्षण करेंगे।

पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

यह घटना बृहस्पतिवार शाम को हुई जब प्रियंका (24) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में फन एंड फूड विलेज के ‘रोलर कोस्टर’ स्टैंड से गिर गई।

Advertisement

प्रियंका के शरीर पर चोट के कई निशान दिख रहे थे इनमें कान और नाक से खून बहना, दाहिने व बाएं पैर पर घाव शामिल थे। उसके दाहिने और बाएं पैर पर चोट का घाव तथा दाहिने अग्रबाहु व बाएं घुटने पर कई खरोंच पहुंची थीं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रियंका को उसके मंगेतर निखिल ने मणिपाल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत और प्रारंभिक निष्कर्षों के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 289 (पशुओं या मशीनरी के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 106 (लापरवाही से हत्या न करने योग्य गैर इरादतन हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रियंका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वे पूरे पार्क का निरीक्षण करेंगे।

प्रियंका के भाई मोहित ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की सगाई फरवरी में नजफगढ़ के निखिल से हुई थी और अगले साल फरवरी में उसकी शादी होनी थी।

उन्होंने बताया कि निखिल ने बृहस्पतिवार दोपहर को प्रियंका को फोन कर मनोरंजन पार्क घूमने चलने के लिए कहा था। वे दोपहर करीब एक बजे कापसहेड़ा के मनोरंजन पार्क पहुंचे थे और वहां वे रोलर कोस्टर पर झूल रहे थे।

मोहित ने मनोरंजन पार्क के अधिकारियों पर उचित सुरक्षा मानक न अपनाने का आरोप लगाया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Woman dies, falling from swing, amusement park, Delhi, police, investigation, entire park
OUTLOOK 07 April, 2025
Advertisement