Advertisement
18 July 2018

सबरीमाला मंदिर में पुरुषों की तरह महिलाएं भी कर सकती हैं प्रवेशः सुप्रीम कोर्ट

File Photo

केरल के सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 साल की महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि देश में निजी मंदिर का कोई सिद्धांत नहीं है और न ही पुरुष और महिला में किसी तरह का भेद नहीं है। पुरुषों की तरह महिलाएं भी मंदिर में प्रवेश कर सकती हैं। इसमें उम्र की सीमा नहीं होनी चाहिए।

'सबरीमाला मंदिर कोई निजी संपत्ति नहीं'

संवैधानिक पीठ की अध्यक्षता कर रहे चीफ जस्टिस ने कहा कि सबरीमाला मंदिर कोई निजी संपत्ति नहीं है। जो जगह सार्वजनिक हो, वहां वो किसी को जाने से नहीं रोक सकते हैं। संविधान भी पुरुषों और महिलाओं में बराबरी की बात करता है और महिलाओँ को मंदिर में जाने से रोकना संविधान की भावना के विपरीत होगा। 

Advertisement

'सभी नागरिक किसी धर्म को अपनाने या प्रचार-प्रसार के लिए आजाद हैं' 

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने कहा सविंधान के अनुच्छेद 25 के तहत सब नागरिक किसी धर्म को अपनाने या प्रचार-प्रसार के लिए आजाद हैं। साफ है कि एक महिला के नाते प्रार्थना करने का अधिकार उसका संवैधानिक अधिकार है।

विरोध के बाद केरल सरकार ने मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का किया समर्थन 

केरल सरकार का रुख महिलाओं के मंदिर में प्रवेश को लेकर बदलता रहा है। 2015  में सरकार ने महिलाओं के प्रवेश का समर्थन किया था लेकिन 2017 में विरोध जताया। लेकिन फिर से केरल सरकार ने महिलाओं के प्रवेश का समर्थन कर दिया। हालांकि केरल हाईकोर्ट ने मंदिर में महिलाओं के प्रवेश निषेध को सही माना था।

ये थी मंदिर में महिलाओं के प्रवेश न करने को लेकर सदियों पुरानी परंपरा

 

परपंरा के मुताबिक, 10 से 50 साल तक की महिलाएं सबरीमाला मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकती हैं। सबरीमाला मंदिर के पुजारियों ने केरल हाईकोर्ट में दलील दी थी कि यह परंपरा सदियों पुरानी है। उनका कहना था कि 50 साल की उम्र तक महिलाएं संतान पैदा कर सकती हैं जिसके कारण उन्हें मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: women, allowed, prayers, Sabrimala temple, SC
OUTLOOK 18 July, 2018
Advertisement