Advertisement
24 July 2018

VIDEO: यूथ कांग्रेस ने शेयर किया राहुल गांधी की 'झप्पी' पर लोगों का रिएक्शन, हुई तारीफ

File Photo

पिछले दिनों लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले लगा लिया था। यह बात सोशल मीडिया से लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। इस पर खूब मीम भी बने। कईयों ने तारीफ की तो कई लोगों ने इस पर निशाना भी साधा।

कांग्रेस इसे भाजपा की राजनीति का जवाब बता रही है। इसी क्रम में यूथ कांग्रेस ने एक ओपीनियन वीडियो शेयर किया है। इसमें लोगों से राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को गले लगाने पर उनकी राय पूछी जा रही है। ज्यादातर लोग सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं और राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं। बाद में सवाल पूछने वाले से वे गले भी लगते हैं।

इस वीडियो को टाइटल दिया गया है- नफरत छोड़, आ झप्पी दे दे यार।

Advertisement

राहुल के समर्थन में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा

गले मिलने को लेकर जहां भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है, वहीं भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा राहुल गांधी के समर्थन में उतरे हैं। भाजपा सांसद ने कहा है कि जब पीएम बड़े-बड़े राष्ट्राध्यक्षों को गले लगा सकते हैं तो फिर राहुल क्यों नहीं। इसमें कुछ अलग नहीं है।

भाजपा सांसद ने ट्वीट किया है कि राहुल गांधी ने गले मिलकर प्यार की झप्पी देकर नया आयाम शुरू किया है और इसे खुशी से स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने अपने अंदाज में कहा है कि 'जरा सी बात का अफसाना बना देते हैं लोग, कैसे नादान हैं कि शोलों को हवा देते हैं लोग,' उन्‍होंने सवाल किया कि राहुल गांधी की ओर से पीएम को दी गई झप्‍पी के ऊपर आखिर इतना हंगामा क्‍यों मचा हुआ है। उन्‍होंने राहुल गांधी के इस काम की तारीफ भी की।

लोकसभा में 20 जुलाई को अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था 'आपके लिए मैं भले ही पप्‍पू हूं, आपके दिल में मेरे लिए नफरत हो सकती है, लेकिन मैं आपसे बहुत प्‍यार करता हूं।' इसके बाद राहुल गांधी अपनी सीट छोड़कर प्रधानमंत्री मोदी के पास गए और उनसे हाथ मिलाते हुए उनसे गले मिले। पीएम मोदी ने भी राहुल गांधी को इसका जवाब मुस्‍करा कर दिया।

यहां देखें यूथ कांग्रेस का वीडियो-

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Youth congress, rahul gandhi, pm modi, lok sabha
OUTLOOK 24 July, 2018
Advertisement