18 February 2017
फर्जी कंपनियों से मनी लांड्रिंग करता था जाकिर नाईक
अदालत ने नाईक के निकट सहयोगी आमिर अब्दुल मन्नान गजदर को पांच दिनों के लिए निदेशालय की हिरासत में भेज दिया। आमिर को ईडी ने गुरुवार को मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। वह नाईक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन का ट्रस्टी और नाईक की कम-से-कम छह कंपनियों में निदेशक है।उसे 2013 से 2016 के बीच 100 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लांड्रिंग के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। गजदर और इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के कर्मचारियों ने मनी लांड्रिंग की बात तो मान ली है, लेकिन विस्तृत विवरण देने से इनकार कर दिया है