ग्लोबल मिडास कैपिटल ने 1984 के सिख दंगों पर बनाई डॉक्यूमेंट्री, जल्द ही ओटीटी पर होगी रिलीज
ग्लोबल मडास कैपिटल ने शुक्रवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस कांफ़्रेस का आयोजन कर 1984 के सिख नरसंहार और उसके बाद के दयनीय स्थिति पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज किया।
इस दौरान ग्लोबल मिडास कैपिटल के फाउंडर इंदर प्रीत सिंह ने कहा कि 38 साल पहले नरसंहार में मारे गए परिवारों का हालचाल लेने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री बनाने का मुख्य कारण 1984 में मारे में परिवारों का दयनीय हालत आम जनता के सामने लाना है।
उन्होंने बताया कि 1984 के दंग पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री “1984 Genocide of Sikhs” में दंगों में आहत हुए लोगों की आपबीती भी शामिल की गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसे ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा।
इंदर प्रीत ने कहा कि उनका प्रयास है कि इस डॉक्यूमेंट्री को भारतीय संसद में भी दिखाई जाए। इसके अलावा उनका प्रयास यह भी रहेगा कि जल्द से जल्द यह डॉक्यूमेंट्री अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के भी संसद में दिखाई जाए।
प्रेस क्लब में बीबी तरवंदर कौर, खालसा चेयरपर्सन इंटरनेशनल सिख कॉउन्सिल दिल्ली और सोशल एक्टिविस्ट सरदार जगजीत सिंह भी उपस्थित रहे।