Advertisement
23 May 2022

कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी मामले पर वाराणसी जिला कोर्ट में सुनवाई पूरी, कल आएगा फैसला

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में आज पहली बार जिला अदालत में सुनवाई पूरी हो गई है। वाराणसी कोर्ट ने फै़सला कल यानि मंगलवार तक के लिए सुरक्षित रखा है।

मामले की सुनवाई से पहले कोर्टरूम के बाहर काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी। रस्सी की बैरिकेडिंग कर केवल पक्षकारों व अधिवक्ताओं को ही अंदर जाने की अनुमति मिली। सर्वे के लिए नियुक्त कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्र का नाम लिस्ट में नहीं होने पर लौटाया गया। कोर्ट के अंदर जाने के लिए जज की ओर से एक सूची पुलिस को दी गई है।इसी सूची के आधार पर वहां प्रवेश दिया गया।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई जिला जज को सौंपी थी। इस आदेश की कॉपी शनिवार को जिला जज अजय कुमार विश्वेश की अदालत में पहुंच गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई जिला जज को 8 सप्ताह में पूरा करने को कहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gyanvapi Mosque matter, Arguments complete, Varanasi court, reserves the decision, tomorrow.
OUTLOOK 23 May, 2022
Advertisement