Advertisement
27 October 2023

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू को एम्स-दिल्ली में भर्ती कराया गया, पेट में संक्रमण का होगा इलाज

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को शिमला से विमान द्वारा दिल्ली पहुंचे और उन्हें यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। शिमला के अस्पताल में उनका पेट में संक्रमण का उपचार हुआ था। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया, ‘‘पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 20 मिनट पर वह यहां पहुंचे। पेट संबंधी बीमारियों के विभाग (गैस्ट्रोइंटेरोलॉजी) में प्रोफेसर डॉ. प्रमोद गर्ग के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम उनकी जांच कर रही है। उनके अग्नाशय में सूजन है। उनकी हालत स्थिर है।’’

 शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसीएच) में अधिकारियों ने इससे पहले कहा था कि मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है और उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य है। उन्होंने कहा, ‘‘बुधवार रात से कई जांच की गई हैं और उनके पेट में संक्रमण का पता चला है।’’

आईजीएमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एम्स, नयी दिल्ली के चिकित्सकों से दूसरी राय लेने के लिए मुख्यमंत्री विमान से, प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान के लिए रवाना हुए। पेट में दर्द की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री को बुधवार रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक यात्रा कर रहे थे और उन्होंने निश्चित रूप से बाहर का कुछ खाया होगा जिसके कारण उन्हें पेट में संक्रमण हुआ। आईजीएमसीएच में चिकित्सकों ने इससे पहले मुख्यमंत्री को आराम करने की सलाह दी थी और अस्पताल में उन्हें अपनी निगरानी में रखा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Himachal Pradesh, Sukhwinder Singh, HP CM admitted in AIIMS, AIIMS, Assembly Election
OUTLOOK 27 October, 2023
Advertisement