महंगाई की मार: पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी की कीमतों में इजाफा, आज इतना बढ़ गया दाम
देश में महंगाई की मार ने आम जनता की हालत पस्त कर रखी है। सबसे ज्यादा परेशानी ईंधन तेलों को लेकर देखी जा रही है। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी तो रुला ही रही है, वहीं, सीएनजी भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। अभी चार दिन पहले ही सीएनजी-पीएनजी की कीमतें बढ़ाई गई थीं, लेकिन सोमवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली में फिर से सीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं, वो भी सीधा ढाई रुपये। दिल्ली में अब ढाई रुपये की बढ़त के साथ सीएनजी की कीमत 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली में सीएनजी की कीमतों सोमवार को 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है। कीमतें 4 अप्रैल की सुबह 6 बजे से प्रभावी रहेंगी। यह लगभग एक महीने के वक्त में सीएनजी के दामों में सातवीं वृद्धि है। नये रेट आज ही से यानी सोमवार, 4 अप्रैल, 2022 से लागू हो रहे हैं।
वहीं, एएनआई से बातचीत में एक कैब ड्राइवर ने कहा कि 'सीएनजी की कीमतें बढ़ने की हालत में, हम यात्रियों के लिए कैब में एयर कंडीशनर नहीं चलाना चाहते हैं। बढ़ती कीमतें हमारे बजट पर असर डाल रही हैं।'
अभी पिछले हफ्ते शुक्रवार को ही दिल्ली सीएनजी की कीमत में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई थी। वहीं, पाइप के जरिए घरों पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) का दाम पांच रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा था।
बता दें कि इससे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को 40-40 पैसे की वृद्धि हुई है। पिछले दो सप्ताह में 12 बार तेल की कीमतों में इजाफा किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आज 103.41 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, डीजल की ताजा कीमत बढ़कर 95.07 रुपये हो गया है।