ओवैसी पर हमला मामले में पुलिस ने की दो लोगों से पूछताछ, कॉल रिकॉर्डिंग और चैट के जरिये हो सकता है बड़ा खुलासा
कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश में चुनावी कार्यक्रमों से भाग लेकर दिल्ली लौटते वक्त एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के कार पर कुछ लोगों ने गोलियां चलाई थी। आज, उसी मामले में हापुड़ की पुलिस ने दो लोगों से पूछताछ की है। पुलिस विभाग को इस मामले में कई अहम सुराग भी मिले हैं।
हापुड़ के एसीपी, सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा है, "असदुद्दीन ओवैसी के क़ाफिले पर हुए हमले के दो मुख्य आरोपी शुभम और सचिन से पूछताछ के बाद दोनों के पास से एक-एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है। मोबाईल में कुछ चैट और वीडियो मिले है, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।"
सर्वेश कुमार के अनुसार, "3 फरवरी को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए फायरिंग के मामले में एक अन्य आरोपी को गिरफ़्तार किया गया। उसने मुख्य आरोपी सचिन शर्मा को अवैध हथियार मुहैया कराया था, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।"
गौरतलब है कि 3 फरवरी को पश्चिमी हैदराबाद के सांसद ओवैसी की कार पर गोलियां चलाए जाने की घटना हुई थी। उस वक्त ओवैसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम में दिल्ली लौट रहे थे।
ओवैसी ने इस हमले कि जानकारी ट्विटर पर दी थी, जिसके बाद से राज्य में सियासत गरमा गई थी। पुलिस ने हमले के अगले ही दिन 4 फरवरी को आरोपी सचिन और शुभम को गिरफ्तार कर जेल दिया था। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में हथियार मेरठ के मुडांली से खरीदना बताया था।
आपको बता दें कि इस बार के यूपी विधानसभा चुनाव में ओवैसी भी किस्मत आजमा रहे हैं। यूपी में 7 चरणों में मतदान होंगे। सबसे पहले 10 फरवरी, फिर 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। नतीजे 10 मार्च को आएं