06 June 2021
कोरोना संक्रमण: बीते 61 दिन में सबसे कम मामले, 24 घंटों में 1 लाख 14 हजार नए केस, 2,677 की मौत
देश में शनिवार को कोरोना के 1 लाख 14 हजार 460 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में 2,677 मरीजों की मौत हुई और 1 लाख 89 हजार 232 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले 61 दिनों में यह एक दिन में मिले सबसे कम संक्रमितों के आंकड़े हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,36,311 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 36,47,46,522 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
पिछले 10 दिनों में एक्टिव केस में 9 लाख 42 हजार 424 की कमी रिकॉर्ड की गई और 14 अप्रैल के बाद पहली बार एक्टिव केस का आंकड़ा 15 लाख के नीचे गिर गया।
Advertisement
महामारी केआंकड़े -
कुल मामले: 2,88,09,339
कुल डिस्चार्ज: 2,69,84,781
मरने वालों की संख्या: 3,46,759
सक्रिय मामले: 14,77,799
कुल टीकाकरण: 23,13,22,417