Advertisement
05 June 2021

देश में कोरोना : 24 घंटों में 1 लाख 20 हजार नए मामले, 3,380 संक्रमितों की मौत, पिछले 8 दिनों से मिल रहे 2 लाख से कम मामले

PTI Photo

देश में शुक्रवार को 1 लाख 20 हजार 529 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, 1 लाख 97 हजार 894 मरीज ठीक हुए और 3,380 संक्रमित की मौत हो गई। पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के नए केस में कमी देखी जा रही है जो राहत देने वाली है। पिछले 8 दिनों से कोरोना मामले 2 लाख से भी कम आ रहे हैं। मामलों में 68% की कमी आई है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 36,50,080 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22,78,60,317 हुआ। 

 आंकड़ों में महामारी- 

Advertisement

कुल मामले: 2,86,94,879
कुल डिस्चार्ज: 2,67,95,549
मरने वालों की संख्या: 3,44,082
सक्रिय मामले: 15,55,248

इन पांच राज्यों में 66% मामले

देश में पिछले 24 घंटों में 66% मामले केवल इन 5 राज्यों में मिले हैं। जिसमें तमिलनाडु (22,651), केरल (16,229), कर्नाटक (16,068), महाराष्ट्र (14,152) और आंध्र प्रदेश (10,413) शामिल है। इसके अलावा बाकी सभी राज्यों में संक्रमितों के आंकड़े 10 हजार के नीचे है।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 22,651 नये मामले सामने आये लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 33,646 और लोगों ने कोरोना को मात दी। चिंता की बात यह है कि मृतकों का आंकड़ा 463 हो गया।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 16,229 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 135 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,74,526 है।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 16,068 नए कोविड-19 मामले, 364 मौतें और 22,316 रिकवरी दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 2,80,186 हैं।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 10,413 नए मामले सामने आए, 15,469 रिकवरी और 83 मौतें दर्ज़ की गई।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 14,152 नए कोरोना के मामले, 289 मौतें और 20,852 रिकवरी दर्ज़ की गई।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना अपडेट, कोरोना वायरस, कोविड 19, देश में कोरोना, कोरोना के आंकड़े, corona update, corona virus, covid 19, corona in the country, corona figures
OUTLOOK 05 June, 2021
Advertisement