Advertisement
02 June 2021

देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटों में 1 लाख 32 हजार केस, 3,207 मरीजों की मौत

file photo

देश में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 32 हजार 788 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 3,207 लोगों के मौत के आंकड़ें दर्ज किए गए हैं। दूसरी ओर राहत भरी खबर सामने आ रही है। एक दिन में 2,31,456 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जिसके बाद अब एक्टिव केस में मरीजों की संख्या 1.01 लाख की गिरावट आई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 35,00,57,330 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,19,773 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार देश में 29 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं जहां प्रतिदिन 5000 से कम मामले दर्ज़ किए जा रहे हैं। 28 अप्रैल से 4 मई के बीच देश में 531 ऐसे ज़िले थे जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मामले दर्ज़ किए जा रहे थे। ऐसे ज़िले अब 295 रह गए हैं। 3 मई को देश में 17.13% थे अब वह सिर्फ 6.73% रह गए हैं। सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज़ की गई है। आज एक दिन में देश में 1.3 लाख सक्रिय मामलों में कमी दर्ज़ की गई है। पिछले 24 घंटे में देश में पॉजिटिविटी रेट 6.62% दर्ज़ की गई है। उन्होंने बताया कि देश में 34 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी दर्ज़ की जा रही है।

Advertisement

आंकड़ों में महामारी-

कुल मामले:  2,83,07,832
कुल डिस्चार्ज: 2,61,79,085
मरने वालों की संख्या: 3,35,102
सक्रिय मामले: 17,93,645

राज्यों के आंकड़ें -

 

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 623 नए मामले सामने आए हैं। 1,423 लोग ठीक हुए औऱ 62 की मौत हो गई। यहां 10,178 मरीजों का इलाज चल रहा है।

 

महाराष्ट्र में मंगलवार को 14123 नए मामले, 854 लोगों की मौतें और 54.31 रिकवरी रिपोर्ट दर्ज की गई। यहां 2.30 लाख मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

 

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 1,886 नए मामले, 29 मौतें और 4,471 रिकवरी रिपोर्ट की गई; सक्रिय मामले 33,127 हैं।

 

मध्य प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में 1078 नए कोरोना मामले, 45 मौतें और 4120 रिकवरी दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 20,303 हैं।

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,424 नए मामले, 17,722 डिस्चार्ज और 137 मौतें दर्ज़ की गईं; सक्रिय मामले 78,613 हैं।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1317 नए कोरोना के मामले, 5625 डिस्चार्ज और 179 मौतें दर्ज़ की गई हैं।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 14,304 नए मामले, 464 मौतें और 29,271 रिकवरी दर्ज़ की गई हैं; सक्रिय मामले 2,98,299 हैं।

तेलंगाना में एक दिन में 2493 नए कोरोना मामले दर्ज़ किए गए, 3308 लोग रिकवर हुए और 15 मौतें दर्ज़ की गई; मामलों की कुल संख्या 5,80,844 है।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,513 नए मामले, 490 मौतें और 31,673 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए; सक्रिय मामले 2,96,131 हैं।

हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 1233 नए मामले, 3453 रिकवरी और 80 मौतें दर्ज़ की गईं; सक्रिय मामले 16,280 हैं।

पंजाब में एक दिन में कोरोना के 2184 नए मामले, 94 मौतें और 5039 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए; सक्रिय मामले 33,444 हैं।

असम में पिछले 24 घंटों में 4,682 नए कोविड-19 मामले, 4,992 डिस्चार्ज और 51 मौतें दर्ज़ की गईं; सक्रिय मामले 51,333 हैं।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 11,303 नए मामले, 104 मौतें और 18,257 रिकवरी दर्ज़ की गई।

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 1002 नए कोविड मामले, 65 मौतें और 6114 रिकवरी दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 37,477 हैं।

गोवा में पिछले 24 घंटों में 903 नए मामले, 22 मौतें और 1777 रिकवरी रिपोर्ट की गई; सक्रिय मामले 11,867 हैं।

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 235 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 12,634 है जिसमें 3,243 सक्रिय मामले, 9,347 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 44 मौतें शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना अपडेट, कोरोना वायरस, कोरोना के नए आकड़ें, कोविड 19, कोरोना संक्रमण, corona update, corona virus, new data of corona, covid 19, corona infection
OUTLOOK 02 June, 2021
Advertisement