शिक्षा और स्वास्थ्य पर 1 फीसदी बढ़ा सेस, मोबाइल फोन भी महंगे
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने स्वास्थ्य और शिक्षा में 1 फीसदी की सेस में बढ़ोतरी की है। अब इन पर सेस तीन से चार प्रतिशत हो जाएगा। सरकार के इस फैसले का स्वास्थ्य और शिक्षा से लेकर सभी क्षेत्रों पर पड़ने वाला है।
मोबाइल और टीवी भी महंगे
वित्त मंत्री ने मोबाइल और टीवी जैसे उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की है। पहले इन पर पर 15 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगती थी, अब यह 20 प्रतिशत हो जाएगी। इससे इन उत्पादों की कीमतों में भी बढ़ोतरी होगी।
कच्चा काजू होगा सस्ता
सरकार ने कच्चे काजू पर से कस्टम ड्यूटी यानी सीमा शुल्क 5 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया है। इससे कच्चे काजू कीमते कम होंगी। एक अनुमान के मुताबिक, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा, महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश सहित देश के 14 राज्यों में कच्चे काजू की लगभग चार हजार प्रोसेसिंग इकाइयां हैं। वहीं, इसके उत्पादक राज्यों में ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात और पुद्दुचेरि का भी नाम शामिल है।