कोविड-19 : बीते दिन 10 हजार 302 ताजा मामले, 267 ने गंवाई जान, एक्टिव केस में आई कमी
देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते दिन कोविड-19 के 10 हजार 302 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 11 हजार 787 लोग डिस्चार्ज हुए और 267 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। इसके बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 24 हजार 868 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में पूरे देश में आए कोविड के 10 हजार 302 नए मामलों में से 5 हजार 754 मामले केरल में आए हैं और इस दौरान केरल में 49 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
स्वास्थय मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1 हजार 752 की कमी आई और अब कुल संक्रमणों का 0.36 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। इसके अलावा, कोविड-19 रिकवरी दर 98.29 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो पिछले साल मार्च के बाद से सबसे अधिक है।
नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि लगातार 43 दिनों के लिए 20,000 से नीचे और 146 दिनों के लिए 50,000 से कम रही है।
दैनिक सकारात्मकता दर 0.96 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो पिछले 47 दिनों से यह 2 फीसदी से भी कम है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.93 प्रतिशत थी। यह पिछले 57 दिनों से दो फीसदी से नीचे है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,39,09,708 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है।