Advertisement
24 December 2020

कोरोना के नए स्ट्रेन का डर, दिल्ली एयरपोर्ट पर ब्रिटेन से आईं चार उड़ानों के 11 यात्री कोविड संक्रमित

कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं ब्रिटेन में कोरोना के नए प्रकार के सामने आने के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप है।इस बीच ब्रिटेन से दिल्ली हवाई अड्डा पर पहुंचे 11 यात्रियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।


जेनिस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर की संस्थापक गौरी अग्रवाल ने बुधवार को इस बारे में बताया। दिल्ली हवाई अड्डे पर सभी यात्रियों की कोरोना वायरस की जांच का काम जेनिस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर को सौंपा गया है। एक बयान में अग्रवाल ने बताया कि चार उड़ानों के 50 यात्रियों को संस्थानिक क्वारेंटीन में भेजा गया है।

ब्रिटेन में नए प्रकार के कोरोना वायरस का पता चलने के बाद सरकार ने सोमवार को आदेश दिया था कि ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की भारत के हवाई अड्डों पर जांच की जाएगी।

Advertisement

अग्रवाल ने कहा कि निर्देश के बाद ब्रिटेन से कुल 4 उड़ानें दिल्ली आ चुकी है। सरकार ने सोमवार को कहा कि ब्रिटेन-भारत की उड़ान में कोई यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाया जाता है तो उसी कतार में बैठे यात्रियों, सीट के आगे की तीन कतार और पीछे की तीन कतारों के यात्रियों को संस्थानिक क्वारेंटीन में भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया, ‘‘इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टी-थ्री टर्मिनल पर हमारी लैब में लंदन से आए 950 से अधिक यात्रियों के नमूनों की जांच की गई और उनमें से 11 में संक्रमण की पुष्टि हुई।’’

इससे पहले नागर विमानन मंत्रालय कहा था कि बुधवार से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से भारत आने जाने वाली उड़ानों पर रोक रहेगी। अग्रवाल ने बताया, ‘‘11 नमूनों को सुरक्षित रखा गया है और उन्हें जीनोम अनुक्रमण के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) भेजा जाएगा। फिलहाल हमें यह जानकारी नहीं है कि क्या लोग नए प्रकार के वायरस से संक्रमित हुए।’’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोविड 19, नया स्ट्रेन, ब्रिटेन भारत, न्यू स्ट्रेन, ब्रिटेन, दिल्ली हवाई अड्डा, Corona virus, covid 19, UK-India Flights, Test Positive For Corona Virus, Delhi Airport
OUTLOOK 24 December, 2020
Advertisement