Advertisement
08 July 2018

पुलिस अकेडमी के नतीजे ने किया हैरान, ट्रेनिंग में 122 में से 119 आईपीएस ऑफिसर फेल

Demo Pic

इंडियन पुलिस सर्विस (आईपीएस) में चुने जाने के बाद सेवा देने के लिए जरूरी परीक्षा देने पहुंचे 122 ट्रेनी प्रशिक्षु अफसरों में से 119 फेल हो गए।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल नैशनल पुलिस अकेडमी से ग्रैजुएशन के दौरान इन प्रशिक्षु अफसरों के लिए इस इम्तहान में सफल होना जरूरी होता है। हालांकि उन्हें पास होने के लिए तीन अवसर और दिए जाएंगे। लेकिन इन परिणामों ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है।

असफल होने के बाद भी इन्हें ग्रैजुएट घोषित कर दिया गया है।  इसके अलावा उन्हें अलग-अलग काडरों में प्रोबेशनर भी बना दिया गया है लेकिन तीन कोशिशों में हर विषयों में सफल न हो पाने की स्थिति में उन्हें सेवा से बाहर किया जा सकता है।

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2016 में सिर्फ दो आईपीएस अफसर अकेडमी से पास नहीं हो सके थे। लेकिन इस साल फॉरन पुलिस फोर्स के मिला कर कुल 136 आईपीएस अफसरों में से 133 भावी अफसर एक या एक से ज्यादा विषयों में असफल हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 119 out of 122 ips officers, fail, exam, graduation, hyderabad police academy
OUTLOOK 08 July, 2018
Advertisement