Advertisement
18 October 2021

कोरोना वायरस: 230 दिनों में सबसे कम नए मामले, 13 हजार 596 पॉजिटिव और 166 की मौत

देश में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट आ गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13 हजार 596 नए मामले आए, 19 हजार 582 रिकवरी हुईं और 166 लोगों की कोरोना से मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते दिन आए मामले 230 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट 98.12% है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 9 लाख 89 हजार 493 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 59 करोड़ 19 लाख 24 हजार 874 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

इन पांच राज्यों में सर्वाधिक मामले-

Advertisement

सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले केरल (7,955) , महाराष्ट्र (1,553), तमिलनाडु (1,233 ), मिजोरम (948) , पश्चिम बंगाल (443) से आ रहे हैं। चिंता जनक बात यह है कि 85.76 प्रतिशत कुल देश के केस इन पांच राज्यों से आए हैं।

देश में कोरोना के कुल आंकड़े-

कुल मामले : 3,40,81,315
सक्रिय मामले : 1,89,694
कुल रिकवरी : 3,34,39,331
कुल मौतें : 4,52,290
कुल वैक्सीनेशन : 97,79,47,783

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना अपडेट, कोरोना वायरस, कोरोना संक्रमण, कोरोना केस, देश में कोरोना, corona update, corona virus, corona infection, corona case, corona in the country
OUTLOOK 18 October, 2021
Advertisement