Advertisement
11 May 2015

बस के खाई में गिरने से 15 लोगों की मौत, 20 घायल

पीटीआइ

घायलों में छह की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि लट्टी इलाके से उधमपुर की ओर जा रही यात्री बस सड़क से फिसल गई और जिले के मरोटी इलाके में एक खाई में गिर गई। उधमपुर के उपायुक्त यश मुदगल ने पीटीआई को बातया कि 15 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में छह की हालत गंभीर है। हताहतों की संख्या बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अभी तक 15 शवों को बरामद कर लिया गया है।

मुदगल ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है और गंभीर रूप से घायल लोगों को उधमपुर के मंटलेईग इलाके से जम्मू के गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसी) ले जाने के लिए हेलीकॉप्टरों की मांग की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जम्मू कश्मीर, उधमपुर, खाई में गिरी बस, 15 लोगों की मौत, जीएमसी, Jammu and Kashmir, Udhampur, bus falls into gorge, killing 15 people, GMC
OUTLOOK 11 May, 2015
Advertisement