कोरोना वायरस: 7 माह में सबसे कम नए केस मिले, सक्रिय मामलों में भी गिरावट
देश में अक्टूबर महीने की शुरुआत में कोरोना महामारी के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18 हजार 166 नए केस आए, 23 हजार 624 रिकवरी हुईं और 214 लोगों की मौत हुई। इन नए मामलों में केरल के 9 हजार 470 मामले और 101 मौतें शामिल हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12 लाख 83 हजार 212 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 58 करोड़ 25 लाख 95 हजार 693 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.68 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 97.99 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।
देश में कोविड-19 का आंकड़ा 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गया था। 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया।
देश में कोरोना के कुल आंकड़े-
कुल मामले : 3 करोड़ 39 लाख 53 हजार 475
सक्रिय मामले : 2 लाख 30 हजार 971
कुल रिकवरी : 3 करोड़ 32 लाख 71 हजार 915
कुल मौतें : 4 लाख 50 हजार 589
कुल वैक्सीनेशन : 94 करोड़ 70 लाख 10 हजार 175