Advertisement
26 April 2020

देश में कोरोना से अब तक 880 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 27,886

File Photo

देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। covid19india.org के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,886 हो गई है। जबकि इस वायरस ने 880 लोगों की जान ले ली है। अभी 20,483 एक्टिव केस हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1975 नए मामले सामने आए हैं जबकि 47 लोगों की मौत हो गई। मंत्रालय द्वारा रविवार की शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 5,914 लोग या तो ठीक हो चुके है अथवा अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। वहीं, इस वायरस ने अब तक 826 लोगों की जान ले ली है। कुल संक्रमितों की संख्या देश में 26,917 हो चुका है जिसमें से 20,177 एक्टिव मामले हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में अब तक आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोविड संक्रमितों की संख्या 8,068 हो गई है जबकि 342 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु में आए 64 नए मामले

तमिलनाडु में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 1,885 मामले सामने आ चुके हैं। रविवार को 64 नए मामले सामने आए हैं। जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। राज्य में एक्टिव केस अभी 841 है जबकि 1020 लोग या तो ठीक हो चुके है अथवा डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

Advertisement

गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली में भी बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा

महाराष्ट्र के बाद अब सबसे ज्यादा मामले गुजरात, दिल्ली और मध्यप्रदेश से आ रहे हैं। गुजरात में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,071 हो गया है। जबकि इस वायरस से 133 लोगों की मौत हो चुकी है।सबसे ज्यादा 2,003 मामले राजधानी अहमदाबाद में आए हैं। इससे इतर दिल्ली में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी में इसकी संख्या बढ़कर 2,625 हो गई है। जबकि 54 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 145 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यह आंकड़ा 2,090 हो गया है। जबकि 103 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है।

बिहार में भी लगातार बढ़ रहे मामले

देश के तीसरे सबसे बड़े राज्य बिहार में भी लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रविवार को राज्य में कुल 23 मामले दर्ज किए गए है। जबकि मरने वालों की संख्या दो है। सबसे ज्यादा मामले मुंगेर से आए हैं। मुंगेर में अब तक 65 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

बंगाल में कोरोना से स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी की मौत

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल डायरेक्टर की कोरोना से मौत हो गई। कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। डॉ बिप्लब कांति दासगुप्ता कोरोना से संक्रमित होने के बाद कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे, शनिवार रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। पश्चिम बंगाल में इस वायरस से 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 611 हो गई है। 

मुंबई में कोरोना से 2 दिन में दूसरे पुलिसकर्मी की मौत

देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। जहां अब तक 7 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, मुंबई में दो दिनों में अब तक कोरोना की चपेट में आए 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से मुंबई पुलिस विभाग में आज दूसरी मौत हुई। 52 साल के हेड कॉन्स्टेबल संदीप सुर्वे की कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ते हुए जान चली गई। वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और कोरोनोवायरस से लड़ रहे थे। बता दें कि शनिवार को वकोला पुलिस स्टेशन के 57 वर्षीय हेड कांस्टेबल की कोरोना वायरस से लड़ते हुए मौत हुई थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 1975 new COVID19 cases, 47 deaths reported in the last 24 hours, positive cases in India stands at 26917
OUTLOOK 26 April, 2020
Advertisement