11 September 2015
जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 2 आतंकवादी मारे
उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवारा में हुई मुठभेड़ में सेना के कम से कम दो जवान शहीद हो गए और दो आतंकवादी भी मारे गए हैं।
एक सैन्य अधिकारी ने आज बताया कि श्रीनगर से करीब 100 किलोमीटर दूर हंदवारा में जाचलदारा के लारीबल गांव में सुरक्षा बलों ने एक अभियान चलाया, जिसके बाद कल रात मुठभेड़ शुरू हुई थी। कल रात से जारी इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए। अधिकारी ने बताया कि इलाके में और आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली है जिसके मद्देनजर अभियान अब भी जारी है।