Advertisement
01 October 2020

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, 2 जवानों की मौत, 4 घायल

जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया, जिसमें दो सैनिक शहीद हो गए जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा किए गए एक संघर्षविराम संघर्षविराम उल्लंघन में दो सैनिक शहीद हो गए और चार घायल हो गए।

श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, "पाकिस्तान ने गुरुवार की सुबह नौगाम सेक्टर, कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार और अन्य हथियारों से गोलीबारी करके एक अप्रमाणित युद्धविराम उल्लंघन शुरू किया।"

Advertisement

उन्होंने कहा कि सीमा पार से हुई गोलीबारी में दो सैनिक मारे गए और चार घायल हुए।

उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल हुए जवानों को निकाला जा रहा है। वहीं भारतीय जवान पाकिस्तान को जवाब दे रहे हैं।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Two soldiers were killed an unprovoked ceasefire violation, Pakistani troops, Line of Control, LoC, Jammu and Kashmir, Naugam sector, संघर्ष विराम, पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर, नौगाम सेक्टर, भारतीय सेना, एलओसी
OUTLOOK 01 October, 2020
Advertisement