Advertisement
24 July 2021

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकी, मुठभेड़ जारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए है। अब तक उनकी पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस के अनुसार ऑपरेशन अभी चल रहा है।

आज सुबह सुरक्षाबलों को शोकबाबा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हुआ। यहां पुलिस और सुरक्षा बल काम कर रहे हैं। जंगल में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है। फिलहाल अतिरिक्त सुरक्षाबल बुलाकर पूरे इलाके की घेराबंदी करने की कोशिश की जा रही है।

Advertisement

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के कमांडर समेत दो आतंकियों को मार गिराया था। इनके पास से दो एके 56 राइफल, 4 मैगजीन, 136 कारतूस व दो बैग बरामद हुए थे।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जम्मू-कश्मीर, बांदीपोरा, सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़, बांदीपोर में एनकाउंटर, आतंकवादी, Jammu and Kashmir, Bandipora, encounter of security forces and terrorists, encounter in Bandipore, terrorists
OUTLOOK 24 July, 2021
Advertisement