Advertisement
04 July 2017

जीएसटी लागू होने के बाद 22 राज्यों ने हटाए चेक पोस्ट

Demo Pic

देश में जीएसटी लागू होने के बाद दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र सहित देश के 22 राज्यों से चेक पोस्ट हटा दिए गए। सोमवार को वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अब इनका कोई मतलब नहीं रह गया था।

बता दें कि जीएसटी प्रणाली में जीएसटी के अलावा कोई कर नहीं होगा। साथ ही राज्यों के चुंगी को भी खत्म कर दिया है।

मंत्रालय के मुताबिक अब आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और केरल में कोई चेक पोस्ट नहीं है। वहीं मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, सिक्किम, तमिलनाडु, प.बंगाल, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, हरियाणा, झारखंड, उड़ीसा, पुड्डुचेरी, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से भी चेक पोस्ट हटा दिया गया है।

Advertisement

साथ ही असम, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, पंजाब और मिजोरम और त्रिपुरा राज्यों से चेक पोस्ट खत्म करने की प्रक्रिया जारी है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 22 states, removed, check post, GST, implemented
OUTLOOK 04 July, 2017
Advertisement