Advertisement
19 March 2021

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: 24 घंटे में 25,833 नए मामले; एक दिन में यह केसों की सबसे बड़ी संख्‍या

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 25,833 नये मामले सामने आये। ये पिछले साल मार्च से रोजाना के सबसे अधिक मामले हैं। अब इन नये मरीजों को मिलाकर राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल तादाद बढ़कर 23,96,340 हो गई है। वहीं गुरुवार को 58 मरीजों की मौत हो जाने के बाद राज्य में अबतक 53,138 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। रोजाना 24,886 मामलों का रिकार्ड पिछले साल 11 सितंबर को सामने आया था।

राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। केंद्रीय दल ने अपनी रिपोर्ट में ऐसा कहा था। अधिकारी ने बताया कि दिन के दौरान 12,764 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 21,75,565 हो गई है। राज्य में इस वक्त 1,66,353 मरीज उपचाराधीन हैं।

नागपुर शहर में दूसरे दिन कोविड-19 के सबसेज्यादा 2,926 मामले सामने आये। इसके बाद मुंबई शहर में 2,877और पुणे में 2,791 मामले दर्ज किये गये। मुम्बई में अबतक के सबसे अधिक नये मामले सामने आये हैं। आठ मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही अबतक यहां 11,555 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।

Advertisement

शहर में पिछले साल 7 अक्टूबबर को कोविड-19 के 2,848 मामले सामने आये थे जो यहां इस संक्रमण के सिर उठाने के बाद सर्वाधिक थे।

इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संभागीय आयुक्तों से कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए घोषित प्रतिबंधों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। डिजिटल बैठक में ठाकरे ने कहा कि राज्य में प्रतिदिन मामले बड़ी तेजी से बढ़े हैं मगर टीकाकरण अभियान ने भी रफ्तार पकड़ी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले साल इस महामारी के आने के बाद गुरुवार को सर्वाधिक मामले के मद्देनजर जिला प्रशासन संक्रमितों के संपर्क में आने व्यक्तियों की पहचान की गति बढ़ाए, पाबंदियां एवं सुरक्षा नियम लागू करें ।’’ ठाकरे ने कहा कि रोजाना तीन लाख टीके लगाना लक्ष्य होना चाहिए। स्वास्थ्य सचिव प्रदीप व्यास ने कहा कि अगर हर रोज मामलों में वृद्धि जारी रही जो अप्रैल के पहले सप्ताह में राज्य में तीन लाख मरीज उपचाराधीन होंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महाराष्ट्र, कोरोना वायरस संक्रमण, कोविड 19, कोरोना, महाराष्ट्र में कोरोना, Maharashtra, corona virus infection, covid 19, corona, corona in maharashtra
OUTLOOK 19 March, 2021
Advertisement