महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना के 26 और नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 661
देश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब तक 3374 लोग इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। जबकि 77 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं।
राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज (रविवार) 26 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 661 हो गई है। यहां अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं।
महाराष्ट्र में आज जिन 26 संक्रमितों का पता चला है उनमें 17 पुणे से हैं, चार मरीज पिंपरी चिंचवाड़, तीन अहमदनगर और दो औरंगाबाद से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि पिछले कुछ दिनों में निजी प्रयोगशालाओं में की गई जांच में इन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
पुणे में आज दो मरीजों की मौत
पुणे के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सस्सौन अस्पताल में आज एक 52 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई। पुणे में आज दो संक्रमितों की मौत हुई है। अब तक जिले में चार मरीजों की जान जा चुकी है।
'लॉकडाउन का हटना जनता की सहयोग पर निर्भर'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को कहा था कि 14 अप्रैल के बाद भी राज्य में लॉकडाउन का हटना जनता द्वारा किए गए सहयोग और असहयोग पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों का लोग कितना पालन करते हैं, इसके आधार पर ही आगे कोई फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया था कि लॉकडाउन हटाने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने संबंधी खबरों का केंद्र सरकार पहले ही खंडन कर चुकी है। बता दें कि भारत में, 3,374 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 77 मौत शामिल हैं। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,030 है और 267 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।