Advertisement
21 September 2021

कोरोना मामलों में एक बार फिर कमी, बीते एक दिन में 26 हजार नए केस, 252 संक्रमितों की मौत

देश में कोरोना मामलों में एक बार फिर कमी देखी गई है। पांच दिनों बाद 30 हजार से कम कोरोना मामले सामने आए हैं। मंगलवार सुबह यानी आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 26,115 नए कोरोना केस आए और 252 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 34,469 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 8,606 एक्टिव केस कम हो गए।

कोरोना वायरस के पिछले 7 दिनों का आंकड़ा ऐसा है। 14 सितंबर को देश में 27,176 केस आए थे। 15 सितंबर को 30,570 मामले आए थे। 16 सितंबर को 34,403 केस आए थ। 17 सितंबर को 35,662 मामले सामने आए। 18 सितंबर यानी बीते शनिवार को 30,773 केस आए। 19 सितंबर को 30,256 मामले आए थे। वहीं, 20 सितंबर को 26,115 मामले सामने आए।

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 35 लाख 4 हजार 534

Advertisement

कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 27 लाख 49 हजार 574

कुल एक्टिव केस- तीन लाख 18 हजार 181

कुल मौत- चार लाख 45 हजार 385

कुल टीकाकरण- 81 करोड़ 85 लाख 13 हजार डोज दी गई

केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,692 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से प्रदेश में 92 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 45 लाख 24 हजार 185 जबकि मरने वालों की संख्या 23,683 हो गई है। प्रदेश में संक्रमण से ठीक होने वाले लेागों की संख्या 22,223 थी जिसके बाद में राज्य अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 43,32,897 पर पहुंच चुकी है। नए मामलों में 64 संक्रमित स्वास्थ्यकर्मी हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 20 सितंबर तक देशभर में 81 करोड़ 85 लाख 13 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 96.46 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 55.48 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 26115 new COVID19 cases, 252 deaths, 34469 recoveries, last 24 hrs, Health Ministry
OUTLOOK 21 September, 2021
Advertisement