पश्चिमी दिल्ली में ट्रेन की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत, मृतकों की हुई पहचान
देश की राजधानी के दिल्ली के उत्तर पश्चिमी भाग में एक दर्दनाक दुर्घटना ने तीन मजदूरों की जान चली ही। यह दुर्घटना पश्चिमी दिल्ली के बादली इलाके में सोमवार बादली यार्ड और होलांबी के बीच केएम पोल नंबर 13/25 के पास हुई। घटना जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान हो चुकी है। मृतकों की पहचान 19 से 21 वर्ष की उम्र के मोहम्मद हाफिज, मोहम्मद और रियाजुल के रूप में हुई है। तीनों बादली औद्योगिक क्षेत्र में काम करते थे और सिरासपुर गांव के राणा पार्क में रहते थे।
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तीनों मृतक और अपने अन्य साथी के साथ किसी पार्क से घर लौट रहे थे। बीच में वह ट्रेन पटरी पार कर रहे रहे। जहां दोनो पटरियों पर ट्रेन आने वे ट्रेन की चपेट में आ गए। मृतक का साथी एहसान दोनो ट्रेनों के बीच में बैठने की वजह से बच गया।
पुलिस ने कहा कि शवों को सब्जी मंडी मुर्दाघर भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।