Advertisement
02 May 2021

कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट, 24 घंटे में 3 लाख 92 हजार नए केस, 3,689 मरीजों की मौत

file photo

देश में वैश्विक महामारी कोरोना का तेज प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,92,488 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,95,57,457 हुई जो विश्व भर में सबसे अधिक हैं। वहीं एक दिन पहले देश में 1 मई को कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए थे। जो अभी तक सबसे ज्यादा है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। पिछले 24 घंटों के दौरान 3,689 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,15,542 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,49,644 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,59,92,271 है।

विशेषज्ञों के आकलन के अनुसार, भारत के कोरोनो वायरस मामले अगले सप्ताह तीन से पांच मई के बीच चरम पर हो सकते हैं। संक्रमण पर नजर रखने के लिए गठित विज्ञानियों के समूह के प्रमुख एम विद्यासागर के अनुसार-,"हमारा अनुमान है कि अगले सप्ताह तक, देश भर में रोज बढ़े हुए कोरोना के मामले सामने आयेंगे।"

Advertisement

वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,26,219 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,68,16,031 हुआ। बता दें कि 1 मई से देश में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो गया है। जिसमें 18 से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण किया जा रहा है।

देश में पिछले 9 दिनों में लगातार हर दिन 3 लाख से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, इस बीच विशेषज्ञों ने एक और जानकारी साझा की है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि मई के पहले सप्‍ताह में 3 से 5 मई के बीच कोरोना के मामले और पीक पर होंगे। नए संक्रमित केसों की संख्‍या तेजी से बढ़ेगी। ये अनुमान सरकार को सलाह देने वाले वैज्ञानिकों के एक दल ने गणितीय मॉडल के आधार पर बताया है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोविड 19, कोरोना संक्रमण, कोरोना के नए मामले, कोरोना वायरस, कोरोना से मौत, कोविड 19 अपडेट, covid 19, corona infection, new cases of corona, corona virus, death from corona, covid 19 update
OUTLOOK 02 May, 2021
Advertisement