Advertisement
14 July 2021

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़, लश्कर कमांडर अबू हुरैरा समेत तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस के मुताबिक 2 स्थानीय आतंकवादियों के साथ पाकिस्तानी लश्कर कमांडर एजाज उर्फ अबू हुरैरा मारा गया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा शहर की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया और जवाबी कार्रवाई की गई।

Advertisement

बता दें कि इससे पहले 10 जुलाई को भी दो आतंकी मुठभेड़ में मारे गए थे। अनंतनाग जिले के कवारीगाम इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हुए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि था सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर जिले के रानीपुरा इलाके के क्वारीगाम में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाकर हमला बोला था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को मार गिराया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pulwama encounter, militants, security forces, Pulwama Jammu and Kashmir, पुलवामा मुठभेड़, जम्मू कश्मीर, पुलवामा
OUTLOOK 14 July, 2021
Advertisement