कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में 30 हजार 948 केस और 403 की मौत
देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में भारी गिरावट आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 30 हजार 948 नए मामले आए, 38 हजार 487 लोग डिस्चार्ज हुए। 403 लोगों की मृत्यु हुई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में 21 अगस्त 2021 तक 50 करोड़ 62 लाख 56 हजार 239 कोविड टेस्ट किए गए हैं। जिसमें से 24 घंटे में 15 लाख 85 हजार 681 कोविड टेस्ट किए गए।
कोरोना के कुल आंकड़े-
कुल मामले: 3,24,24,234
कुल डिस्चार्ज: 3,16,36,469
कुल सक्रिय मामले: 3,53,398
कुल मृत्यु: 4,34,367
कुल वैक्सीनेशन: 58,14,89,377
केरल में सबसे ज्यादा मामले-
केरल में शनिवार को कोविड-19 के 17 हजार 106 नए मामले सामने आए। देश में शनिवार को सबसे ज्यादा मामले केरल से ही थे। वहीं 83 और मरीजों की मौत हो गई। ऐसे में राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल सुंख्या 19 हजार 428 पहुंच गई है