Advertisement
16 August 2021

कोरोना के मामलों में गिरावट, बीते दिन 32 हजार नए केस, 417 लोगों की मौत

फाईल फोटो

देश में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 32 हजार 937 नए मामले, 35 हजार 909 रिकवरी दर्ज की गई और 417 लोगों की मृत्यु हो गई। बीते दिन कोरोना वायरस की 17 लाख 43 हजार 114 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 54 करोड़ 58 लाख 57 हजार 108 हुआ।

कोरोना के कुल आंकड़े - 

कुल मामले: 3,22,25,513
सक्रिय मामले: 3,81,947
कुल रिकवरी: 3,14,11,924
कुल मौतें: 4,31,642

Advertisement

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11 लाख 81 हजार 212 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 49 करोड़ 48 लाख 5 हजार 652 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

 इस बीच मुंबई में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से मौत का पहला मामला दर्ज किया जा चुका है। वहीं कर्नाटक में बीते 5 दिनों में 200 से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, आईसीएमआर, कोरोना वायरस, कोविड 19, कोरोना अपडेट, indian council of medical research, icmr, corona virus, covid 19, corona update
OUTLOOK 16 August, 2021
Advertisement