Advertisement
14 June 2016

4 आईआईटी एशिया के शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों में

आईआईएससी को इस वर्ष सूची में 33वां स्थान मिला है। यह संस्थान पिछले वर्ष भारतीय संस्थानों में शीर्ष पर था जब उसे सूची में 34वां स्थान प्राप्त हुआ था। आईआईटी मुंबई को 35वां स्थान प्राप्त हुआ जबकि आईआईटी दिल्ली को 36वां, आईआईटी मद्रास को 43वां और आईआईटी कानपुर को 48वां स्थान हासिल हुआ।

क्यूएस विश्वविद्यालय रैंकिंग में आईआईटी खडगपुर को 51वां स्थान मिला जबकि दो अन्य आईआईटी, रूड़की और गुवाहाटी को क्रमश: 78वां और 94वां स्थान मिला है। सूची में दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी रैंकिंग को बेहतर बनाते हुए 66वां स्थान हासिल किया जिसे पिछले वर्ष 91वां स्थान प्राप्त हुआ था।

कोलकाता विश्वविद्यालय को रैंकिंग में 108वां स्थान मिला जिसे पिछले वर्ष 149वां स्थान मिला था। मुंबई विश्वविद्यालय को 145वां स्थान मिला जबकि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को 155वां स्थान हासिल हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: IIT, IISC, QS university, आईआईटी, आईआईएससी, क्यूएस विश्वविद्यालय
OUTLOOK 14 June, 2016
Advertisement