पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40 हजार 120 नए मामलें, 585 लोगों ने गंवाई जान
देश में कोरोना वायरस का कहर अब भी बरकरार है। पिछले 24 घंटों में 40 हजार 120 नए मामले सामने आए, 42 हजार 295 की रिकवरी हुई और 585 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। बीते दिन कोरोना वायरस की 57 लाख 31 हजार 574 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 52 करोड़ 95 लाख 82 हजार 956 पहुंच गया है।
कुल आंकड़ा-
कुल मामले: 3,21,17,826
सक्रिय मामले: 3,85,227
कुल रिकवरी: 3,13,02,345
कुल मौतें: 4,30,254
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,70,495 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 48,94,70,779 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
बता दें कि देश में कोरोना महामारी की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। बीते बुधवार को भी 40 हजार से अधिक मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में 11 अगस्त को कोरोना वायरस के 41,195 नए मामले , 39,069 रिकवरी और 490 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।