Advertisement
03 March 2021

महाराष्ट्र: कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के बाद 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत, परिजनों ने कहा नहीं थी कोई बीमारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के भिवंडी क्षेत्र स्थित कोविड-19 वैक्सीन सेंटर में एक 45 वर्षीय युवक की कोरोना वैक्सीन की दूसरी डेज लेने के बाद मौत हो गई।

मृतक सुखदेव किराडत भिवंडी स्थित एक नेत्र सर्जन के यहां ड्राइवर था। बताया जा रहा है कि सिविक रन इनोक्यूलेशन सेंटर में जाने से कुछ समय पहले उसे चक्कर आने की बात सामने आई थी।

एक अधिकारी ने बताया कि उसकी तबीयत खराब होने के बाद उसे पास के आईजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

भिवंडी निजामपुरा नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर केआर खरात ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सुखदेव के मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल अभी उसके मेडिकल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

वहीं मृतक सुखदेव के परिवार का कहना है कि वह एक स्वस्थ व्यक्ति था जो सुबह टीके की दूसरी खुराक लेने के लिए घर से निकला था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 45-year-old man dies in Maharashtra, man dies after second dose of covid vaccin, 45 year old man dies in Maharashtr, महाराष्ट्र में कोविड वैक्सीनेशन, कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज
OUTLOOK 03 March, 2021
Advertisement