Advertisement
22 June 2016

बिहार में बारिश ने लाई आफत, आसमान से गिरे ठनके से 46 की मौत

google

राज्‍य के कुछ जिलों में मंगलवार देर शाम यह हादसा हुआ। तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान पटना समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आकाश से बिजली गिरी। आसमानी बिजली गिरने से कई लोग झुलस गए। सासाराम, भभुआ और मुंगेर में लोगों को बिजली ने मौत की नींद सुला दी है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है। आपदा विभाग के प्रधान सचिव व्यास ने हादसे की जानकारी दी।

आसमान से ठनका गिरने से नालंदा जिले में चार लोगों की मौत हो गई। पूर्वी बिहार में ठनके से 14 लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। पूर्णिया में चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा सहरसा व कटिहार में तीन-तीन, मुंगेर में दो और मधेपुरा व किशनगंज में एक-एक व्यक्ति की जान गयी। आरा के बड़हरा में ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि बक्सर में दो की मौत हो गई। 

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाने के एक गांव में ठनके की चपेट आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे जख्मी हो गए। वहीं, मुफस्सिल थाने के मोरदीवा गांव स्थित चौर में ठनका गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, मानसून, बारिश, आकाशीय बिजली, 46 लोगों की मौत, bihar, mansoon, 46 person dead, heavy rain
OUTLOOK 22 June, 2016
Advertisement